अपने बालों में मेंहदी का प्रयोग कैसे करें।

आप सभी को पता है कि जितनी भी हमारे आवश्यकता का समान है मार्केट में बहुत आसानी से उपलब्ध है पर मैं आपको हमेशा सजेस्ट करूंगी कि मेहंदी को ताजा यूज़ करें मतलब कहीं से पति तोड़कर लाएं उससे अच्छी तरह से पीस लें तब उसका उपयोग करें|

मार्केट में भी जो मेहंदी मिल रहा है तो उसमें क्या मिलाए कि आपके बाल रूखे नाम और रंग भी अच्छा और गाढ़ा चढ़े क्योंकि आपको पता है अगर बाल में आप मेंहदी लगाते हैं तो एक समस्या सबकी आती है हमारे बाल रूखे हो गए हैं क्या करें सौरभ कंडीशनर के पीछे भागते हैं या फिर आप केमिकल युक्त शैंपू का प्रयोग करते हैं|

इन सब से बचने के लिए पहले आप अपने मेहंदी में कुछ ऐसी चीजें डालें जो आपके बालों को अच्छी तरह से प्रोटेक्ट करें और मेहंदी लगाने के बाद आपके बाल टूटे नहीं क्योंकि मेहंदी लगाने पर अक्सर हमारे बाल जड़ से निकलने लगते धुल ने के वक्त|

सामग्री-

  • मेहंदी कोई भी ले ताजा पत्ता वाली या मार्केट में पैकेट बंद वाली 

  • उसमें मिलाएं चार से पांच चम्मच दही भिगोया हुआ मेथी का दाना दो से तीन चम्मच

  • आधा पका हुआ केला

  • दो से चार बूंद नीबू का रस

  • एक चम्मच हल्दी

  • दो से तीन बूंद जैतून का तेल या कोई भी हेयर ऑयल

  • उसमें दो फुल गुड़हल आंवला और शिकाकाई के पाउडर

  • लोहे की कढ़ाई

उपयोग

आपको इन सब सामग्री को इकट्ठा मिला ले इसे अच्छी तरह से पीस लें या हाथ से एक साथ फेट लें उसकी बाद पूरी रात लोहे की कढ़ाई में इस सामग्री को भिगोकर रख दें सुबह उठे उसे अच्छी तरह से मिक्स करके अपने बालों पर अप्लाई कर सूखने के बाद अपने बाल को ठंडे पानी से धो लें पूरा दिन ऐसे ही रहने दें ढीला ढीला चोटी कर ले फिर अगले दिन अपने बालों में तेल लगा कर किसी हर्बल शैंपू से बाल को धुल ले|

आप यह प्रयोग करके देखिए आपके बाल जड़ से नहीं निकलेंगे मेहंदी के लगाते वक्त सिर्फ मेहंदी ही लगाना है तो उसमें डाले ये चीज कभी-कभी इतने सारे प्रोडक्ट एक साथ मिक्स करके अपने बालों में कोई नहीं लगाना चाहता उन्हें डार्क ब्राउन शेड या डार्क ब्लैक शेड वाले हेयर कलर चाहिए|

तो उसमें आधा नीबू का रस एक गुड़हल का फूल दो चम्मच जैतून आयल एक चम्मच दही और रंग गहरा करने के लिए चाय पत्ती का पानी उसको मिक्स करके अपने बालों में लगाएं इससे आपके बाल टूटेंगे भी नहीं और रंग भी गहरा चढ़ेगा|