बवासीर का उपचार है आपके पास

अगर किसी महिला पुरुष को बवासीर हो जाता है खूनी या वादी तो आप उसे अपने घर पर ही ठीक कर सकते हैं करना क्या है यह जाने इस उपचार में नियम का ध्यान देना जरूरी है क्योंकि नियम ही आपको सफल करेगा और आयुर्वेद का उपचार नियम व आसन पर ही टिका है सबसे पहले आपको करना क्या है ?

आप सबसे पहले सुबह सुबह उठे दो गिलास खाली पेट पानी पीने और यह दवा आपको रविवार मंगलवार ही लेना है रविवार या मंगलवार को सुबह सूर्योदय से पहले प्रातः काल के समय आप उठे और पानी पिए उसके बाद आक (मदार) अर्थात मदार दो तरह के होते हैं सफेद और बैगनी आपको सफेद मदार लेना है उसके बाद सफेद मदार की पत्तियां जो कोंपले है एकदम छोटी छोटी होती है । मुलायम सी जो खुली भी नहीं रहती एक पत्ती की नोक पर रहती हैं,उसे ही आपको लेना है उसे पेड़ से तोड़कर लाएं और अपने दोनों हथेली को साफ करके दोनों हथेली के बीच में रखकर उस पत्ते को मसल दे ।

इतने मुलायम होते हैं कि हल्की से जोर पर मसल कर चुरा हो जाती है।आपको उस पत्ते के चुरा को पके केले के अंदर दबा कर रख देना मतलब ऐसे डालना है कि वह पत्ती केले के अंदर दब जाए और उसे चुपचाप खा ले उसके बाद यह दवा आप 3 महीने तक लगातार करें या जब तक आप पूरी तरह से ठीक ना हो जाए निर्देश के दूध से बच्चों से दूर रखें या औषधि है जहर नहीं ।