छोटे बच्चों को लूज मोशन की समस्याओं से दूर रखे

यदि आपका बच्चा छोटा है तो कभी कभी छोटे बच्चों का बाई उखड़ जाता है या उन्हें लूज मोशन होने लगती है तो आपके घर में ड्राई फ्रूट्स के खजाने से हम एक खजाना निकालकर या अगर बच्चों को दे क्या उसका सही ढंग से उपयोग कर उसका सेवन कराया जाए तो उन्हें लूज मोशन से होने वाली समस्याएं से छुटकारा मिल सकता है छोटे बच्चे जो 0 महीने से लेकर साल भर डेढ़ साल के होते हैं उन्हें आप ज्यादा दवाओं का सेवन ना करें आप ध्यान दें कि ज्यादा से ज्यादा उन्हें घरेलू चीजों का उपयोग करके उनको ठीक करें क्योंकि आप सभी को पता है अगर छोटी सी उम्र में किसी भी चीज की लत लग जाए तो वह कभी नहीं छूटती चाहे वह बॉडी हो या मन हूं अगर शरीर दवाओं का आदि हो जाएगा तो वह कुछ भी चीजें बर्दाश्त नहीं कर पाएगा बच्चा किसी भी चीज को बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं रहेगा इससे बेहतर है कि आप बच्चों को घरेलू उपायों की तरफ ज्यादा झुकाव करें उसी घरेलू उपाय वही ड्राई फूड थी एक ऐसा ड्राई फूड से जो बच्चों की पेट की समस्या लूज मोशन से उन को होने वाली तकलीफ से छुटकारा मिल सकता हैं|

  • सामग्रीछुआरा

आप सभी छुआरा के बारे में जानते ही होंगे जानते ही होंगे कहीं-कहीं पर छुहारा को सुखा खजूर के रूप में जानते हैं आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है अगर आपका बच्चा बड़ा है उसको दांत है फिर भी उसे लूज मोशन हो रहा है तो आप उसे छुआरा खिला दे और अपने बच्चे से कहें कि उस छुहारे के बीच को अपने मुंह में चुभलाता रहें| छुहारे के बीज को सुपारी खाने की भांति जिस तरीके से हम सुपारी को खाते हैं चुभला चुभला कर उसी तरह छुआरे के बीच को आधे घंटे 1 घंटे तक अपने मुंह में रखकर उसको चलाते रहें इससे क्या होगा कि उस छुहारे की बीज का अर्क आपके बच्चे के पेट के अंदर जाएगा और उसे लूज मोशन की समस्या से छुटकारा मिलेगा पर ध्यान रहे आप सावधानी से इसे करें क्योंकि बच्चे के गले में कहीं बीज फंसना जाए|

अगर आपका बच्चा छोटा है जीरो माह से लेकर 6 माह तक का तू उसे छुहारे की बीज को ले ले उसे कहीं साफ पत्थर पर गाय के देसी दूध में या मां का निकाला हुआ स्वयं का दूध मैं उसे चंदन के भांति पत्थर पर रगड़ें वह चंदन की तरह मोटा लेप बन जाएगा |

उसे एक या दो उंगली के सहायता से पत्थर से उठाकर एक चम्मच में डाल ले उसमें मां अपना दूध या गाय का दूध मिलाकर बच्चे को रोजाना तीन टाइम दे इससे बच्चे का लूज मोशन होने की समस्या से निजात पा जाए और आपका बच्चा मजबूत वह स्वस्थ हो जाएगा याद रह कभी भी बच्चों को दवा खाने की आदत ना डालें क्योंकि उनका शरीर दवा के इर्द-गिर्द में ही रह जाएगा और आपका बच्चा कमजोर भी हो सकता है इसलिए आप जितना सही ढंग से आयुर्वेद की तरफ अग्रसर हो या घरेलू उपाय की तरफ अग्रसर हो तो ज्यादा बेहतर ध्यान रहे छुहारे के बीच को साफ-सुथरे धुले हुए पत्थर पर घिसे और कम से कम एक चम्मच के हिसाब से घिसे उसमें मां या गाय का दूध मिलाकर बच्चे को 3:00 टाइम दें तब तक जब तक बच्चन का लूज मोशन बंद ना हो जाए |

                धन्यवाद