Table of Contents
नारियल और कपूर का उपयोग कैसे करेंगे
आप सभी का आयुर्वेदिक हब में स्वागत है आप सभी को पता है कि हमारे शरीर में अगर कुछ भी चीजें होती हैं उसका निशान हमारे शरीर पर परमानेंट बन जाता है जैसे हमारे शरीर परपिंपल हो जाते हैं |
पिंपल सूख गए परंतु उसका दाग हमारे चेहरे पर बहुत बेकार लगता है वह जल्दी नहीं जाता चाहे हम कितना भी ट्रीटमेंट कर ले उसी तरह अगर हमारे शरीर पर फोड़े फुंसी घाव हो जाने के बाद वह अपना निशान छोड़ देते हैं जिसकी वजह से हम अच्छी तरह से कंफर्ट नहीं हो सकते हैं या अपने मनपसंद की चीजें करने में हिचकिचाहट महसूस करते हैं तो इसमें आपको यह चाहिए कि जब आप फिटकरी के पानी से अपना घाव या नीम की पत्ती से अपना घाव ठीक करते हैं तो आप उस एरिया को जब वह हल्का हल्का सूखने लगे तो आप को नारियल के तेल में कपूर मिलाएं अच्छे उसको पेट के एक डिब्बे में भर ले या या आप यह काम दिल्ली भी कर सकती हैं दो चम्मच नारियल के तेल में एक टुकड़ा कपूर डालकर उसको घुलने तक फेटले फेटने के बाद कॉटन की सहायता से उसे डीप डीप करके दिन में 5 से 6 बार इसका प्रयोग करें आप देखेंगे कि आपके शरीर से सारा निशान गायब हो जाएगा।
ऐसा आपको पूरी तरह से ठीक होने के बाद तब करना होगा|
इस काम में आपको पेशेंस की जरूरत है इस घोल का उपयोग आपको 3 महीने तक करना है 3 महीने तक अगर आप लगातार करते हैं तो आपके चेहरे पर दाग धब्बे डार्क सर्कल सब गायब हो जाएंगे|