अगर मुंह के अंदर छाले हो जाए तो क्या करें?

आप सभी को पता है कि कम पानी पीने की वजह से हमारे शरीर में क्या-क्या समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं हमारे शरीर को उनकी उम्र व वजन हिसाब से पानी पीना चाहिए क्योंकि पानी पीने से आधी बीमारी खत्म हो जाती है क्योंकि शरीर का तापमान गर्म होता है उसमें शरीर से विभिन्न प्रकार के रोग उत्पन्न हो जाती है उसी में से है मुंह के छाले शीत गरम या मीठा तीखा या गंदा पानी पीने से मुंह में छाले आ जाते हैं जो हमें बहुत तकलीफ देती है कभी-कभी पेट की गर्मी की वजह से भी हमारे मुंह में छाले उत्पन्न हो जाती है तो पेट में गर्मी तभी होती जब हम कम पानी पीते हैं अगर हम पानी का डोज मेंटेन रखें तो हमारे मुंह में छाले नहीं होंगी|

मुंह में छाले होने से हमें बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता है ना हम अच्छे से खा सकते हैं ना हम पानी पी सकते हैं ना आराम से सो सकते हैं हमें बस चिड़चिड़ापन सा महसूस होने लगता है या हमें खुद का गुस्से का सामना करना पड़ता है मुंह में छाले होने से हमें हल्का तीखा भोजन भी बहुत ज्यादा तेज तीखा लगता है जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकती हमारे मुंह और जड़ों में जलन होने लगती है जिसकी वजह से हम घर पर भोजन भी नहीं कर सकते अगर हम कुछ खाते हैं तो सिर्फ और सिर्फ मीठा खाना पड़ता है या लिक्विड फॉर्म में हमें भोजन को ग्रहण करना पड़ता है|

इसलिए फिटकरी का छोटा और साधारण उपाय हम आपके लिए प्रस्तुत करते है 

यह उपाय बहुत ही आसान है और कारगर भी आपको कुछ करना नहीं है बस फिटकरी को पानी में डालकर गर्म कर लेना है गुनगुना होने तक या गर्म होने के बाद उसे गुनगुना होने के लिए छोड़ दें जब वह पानी सहनीय हो सके तो उस पानी से हमें गरारा अथवा कुल्ला कर लेना चाहिए यह प्रक्रिया दिन में तीन से चार बार करने कुल्ला या गरारा करने के बाद हमें कच्चा नारियल या सुखा नारियल का टुकड़ा चबा चबाकर खाना चाहिए इससे आप के छाले समाप्त हो जाएंगे और आपको आराम महसूस होगा|
              धन्यवाद