Table of Contents

बच्चों का बचपन कैसे लौटाएं ?

। How did children return to their childhood?

बच्चों का बचपन कैसे लौटाएं

आज हम बच्चों के बचपन के बारे में बात करेंगे बच्चों का बचपन कैसा होना चाहिए, उस  से जुड़े हर एक बात हर एक समस्या पर हम आज चर्चा करेंगे क्योंकि बच्चे तो हैं ,पर उनका बचपन पता नहीं कहां खो गया है,सभी बातों पर चर्चा करना आवश्यक है ।

आप सभी को अपने बच्चों के बारे में थोड़ा सा विचार करना जरूरी है । 

  • आप अपने बच्चों को कैसे रखते हैं ,कैसे परवरिश देते हैं , कैसे उनका पालन पोषण करते हैं ।
  • बच्चे तथा युवावस्था से जुड़ी हर एक समस्या हर एक बात पर हमने प्रकाश डाला है ।
  • बचपन से जुड़ी वह कौन सी बात जो बच्चे भूल जाते हैं और माता-पिता भी याद नहीं रखते हैं ।
  •  युवावस्था से ऐसी कौन सी बात जो वह किसी से कह नहीं पाते अपनी समस्याएं अपनी पीड़ा अपना दर्द यह सारी तमाम कोशिशों से हमने उनके लिए छोटा सा कोशिश जरूर किया कि छोटे बच्चों का बचपन कैसा होना चाहिए ।
  • यह प्रश्न हमारे मन में या समाज के किसी ने किसी व्यक्ति के मन में ऐसा  प्रश्न मन में उठता है,वह ऐसा सोचते हैं या आजकल के भागम-भाग के दुनिया में काम करने के तरीकों को देखते हुए हम सब एक बार जरूर सोचते हैं ।बच्चों का बचपन कैसा होना चाहिए, कैसे अपनी जिंदगी को बिता रहे हैं ,और हमारे समय में कैसे हमारा बचपन हुआ करता था ,तमाम प्रश्नों से आज हम आपको कुछ बताएंगे आशा करती हूं कि आपको यह बातें जरूर समझ में आएगी ।