फिटकरी के 5 अचुक उपयोग (5 perfect uses of alum)

फिटकरी के पानी से अपने गंदे घाव को साफ कैसे करें ?

फिटकरी गुणकारी घरेलू औषधि है इसका उपाय करने से हमें अनेकों लाभ प्रदान होते हैं इसका उपाय सरल व आसानी से पाए जाने वाला वस्तु में से एक है इसके बहुत से फायदे उपलब्ध है हम फिटकरी का उपयोग स्वास्थ्य धार्मिक तथ्यों के अनुसार कर सकते हैं हमें इनका उपयोग सही ढंग से करने आना चाहिए अगर किसी व्यक्ति वह बच्चे को घाव हो जाता है जो वादी या सुखा हो अक्सर गर्मी के दिनों एवं बरसात के मौसम में लोगों को घाव फोड़े फुंसी निकल जाते हैं इससे बहुत समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं अक्सर वह जल्दी से ठीक भी नहीं हो पाता है कभी-कभी घाव का संक्रमण इतना ज्यादा फैल जाता है कि उसका पानी अगर शरीर के किसी अन्य भाग पर लग जाए तो वहां पर भी उसका प्रभाव देखने को मिलता है कुछ कुछ खाओ ऐसे वादी होते हैं जो जल्दी ठीक नहीं होता है उसमें दरिया उत्पन्न हो जाते हैं अगर समझ लीजिए आपके गांव में से बदबू आने लगे तो वह संक्रमण बहुत ज्यादा गहरा हो गया है इसका उपाय करना जरूरी है आप दवा के साथ-साथ घरेलू नुस्खे का भी प्रयोग अपने सेहत के ऊपर कर सकते हैं|

इसलिए हम फिटकरी का उपयोग आपके लिए लाए हैं

प्रयोग

सर्वप्रथम फिटकरी को साफ-सुथरे पाने से दूर कर साफ करें फिर इसके छोटे-छोटे टुकड़े करके एक बर्तन में डाल दें और उसमें पानी डालकर अच्छी तरह से फिटकिरी घुलने तक गर्म कर लें फिर पानी को गैस से उतारकर गुनगुना होने तक क्या शरीर पर सहने योग्य होने तक रुक जाए उसके बाद आपको कॉटन अर्थात रुई की सहायता से डीप डीप करके खाओ के अगल-बगल एरिया को साफ करने फिर उसे ऐसा दिन में 3 बार करें फिटकरी से अच्छी तरह से ढूंढने के बाद आप उसमें कोई मलहम या नीम के पत्ती का लेप लगा सकते हैं|

अगर आप मना नहीं लगा रहे हैं तो नीम की पत्ती को धूल के साफ-सुथरा करके उसे भी असली क्योंकि ध्यान रहे पेड़ पक्षियों की सफाई करके ही शरीर पर लेप लगाएं क्योंकि उसमें भी कई छोटे-छोटे कीड़े होते हैं जिसकी वजह से अगर हमारे शरीर में साफ सुथरा क्या सफाई के तौर पर अगर हम इस्तेमाल ना करें तो वह हमारे अंदर चले जाते हैं इसे हमें और भी कई चीजों की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए आप सभी को चेतावनी दी जाती है कि जब भी किसी पति या किसी पेड़ पौधे या घरेलू उपाय यूज़ करते हैं तो उसको अच्छी तरह से साफ सुथरा करने के बाद ही आप उसका उपयोग अपने शरीर पर करें|

अगर आपके शरीर में कट लग जाता है और ज्यादा तेज खून बह रहा है तो फिटकरी को गीला करके उस पर रगड़ने उस से खून बहना रुक जाएगा और आपकी बॉडी में खून का थक्का बन जाएगा जिससे आपके शरीर का खून बाहर नहीं निकलेगा हमारे कटे हुए एरिया को भी प्रोटेक्ट करता है और उसे संक्रमित होने से बचाता है|