Table of Contents
घाव को बहानें का रामबाण इलाज
आपको पता है कि हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है जल, वायु ,अग्नि, मिट्टी और आकाश इन पांच महापुरुषों से मिलकर हमारे शरीर का निर्माण हुआ है। इसमें तरह-तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है एक समस्या हमारे शरीर में सभी को होती है वह है घाव |
घाव भी कई प्रकार के होते हैं
- सात मुंह वाले घाव
- बिना मुंह के घाव
- सूखे घाव
इस तरीके से कई प्रकार के हमारे शरीर में घाव का निर्माण हो जाते हैं कभी-कभी वह हमारे लिए बहुत दर्दनाक साबित होता हैं आपको पता गांव में अक्सर इन सब का घरेलू उपयोग होता है जो हमारे वनस्पति और प्राकृतिक रूप से उपलब्ध है उन्हीं में से कोई एक औषधि के रूप में हमारे शरीर के लिए उपयोगी और कारगर साबित होता हैं आपको पता है जब हमारे पहले जमाने में किसी बच्चे या बड़े के घाव हो जाते थे तो हमारी दादी नानी किस प्रकार से उसको ठीक करती थी आइए जानते हैं।
मैंने आपको पहले भी बताया है कि मैं घाव बहुत प्रकार की हो जाते हैं कुछ घाव अपने आप निकल के बाहर आ जाती और कुछ घाव को बहाना पड़ता है उसमें पल्स हो जाते हैं सफेद कील हो जाते हैं इसकी वजह से वह बहुत दर्द देता है अगर वह निकल जाए सफेद पल्स खत्म हो जाए तो हमारा घाव सूखने लगता है आइए जानते हैं हमारे बुजुर्ग हमारे लिए कैसा उपाय करते हैं।
रेड़ ( अरंडी)की पत्ती
अक्सर हम इसे अरंडी के नाम से जानते हैं इसके पत्ते का प्रयोग हमारे गांव में घाव के सिकाई के लिए किया जाता है हमारे बुजुर्ग कहते थे कि इस की पत्ती का जो तास होता है वह गर्म होता है जो घाव को पकने में मदद करता है और हमारा घाव जल्द से जल्द ठीक भी हो जाता है।
प्रयोग
इसका प्रयोग हम लोग बहुत आसान तरीके से करते हैं
- सर्वप्रथम अरंडी के पत्ते को लाकर धुल ले।
- उसके बाद इस पर देशी घी लगाकर एक तरफ से सेंक लें।
- जब यह गुनगुना हो जाए या शरीर पर बांधने योग्य हो जाए तो उसे घाव के मुंह पर रखकर उसे कपड़े से बांधे या सफेद पट्टी होती है उसी से बांध दें आप देखेंगे कि 2 से 3 दिन में हमारे घाव पीले पड़ने लगेंगे धीरे-धीरे घाव ढीले हो जाएंगे 3 से 4 दिन के बाद वह स्वयं से बह कर सूखने लगेंगे।
- उसके बाद आपको नारियल तेल और कपूर का मिश्रण उसके ऊपर लगाना है इससे आपको राहत मिलेगा।
गुलाब की पत्ती
आप गुलाब की पत्ती से भी अपने घाव को बहाने में मदद कर सकते हैं|
- आपको करना क्या है सर्वप्रथम गुलाब की 25 या 30 पत्तियां तोड़ने गुलाब की पंखुड़ी नहीं गुलाब के पेड़ की हरी हरी पत्तियां और उसे अच्छे से ग्राइंडर में पीस लें उसका एक लूंग्दी नुमा लेप बन जाएगा ।
- उस लेप पर राई जितना नमक के चार कण को रखकर अपने घाव के मुंह पर रखकर सफेद पट्टी से बांध दें ।
- यह प्रक्रिया भी आपको 4 से 5 दिन तक करना पड़ेगा वह भी तीन समय ऐसा करने से आपका घाव स्वयं बह जाएगा और ऐसा उसका सफेद भाग निकल कर अपने आप बह जाएगा आपको तनिक भी दर्द नहीं होगा।
मेथी के दाने
मेथी के दाने से भी आप अपने घाव को ठीक कर सकते हैं आपको करना क्या है|
- सर्वप्रथम मेथी को भींगोलें एक मुट्ठी।
- जब अच्छी तरह से मेथी के दाने फुल जाएं तो उसे ग्राइंडर में डालकर पीस लें फिर उस लेप को निकालकर अपने घाव के ऊपर रखकर छोड़ दे कुछ देर सूखने के बाद वह लेप कठोर हो जाएगा।
- इससे भी आपको फायदा मिलेगा आपके घाव जल्दी पककर बह जायेंगे इससे आपको जल्दी राहत मिलेगा।
कोलगेट टूथपेस्ट
कोलगेट का उपयोग भी कई प्रकार से होता है मंजन करने में और भी चीजों के रखरखाव साफ सफाई के लिए कोलगेट का प्रयोग किया जाता है परंतु क्या आपको पता है कोलगेट से भी हम घाव को ठीक कर सकते हैं।
जी हां आपने सही सुना कोलगेट से हम अपने घाव को ठीक कर सकते हैं।
आपको करना क्या है
कभी-कभी हमें ऐसे घाव निकल आते हैं जो सिर्फ दर्द तो देते हैं पर उनका रूप और आकार नहीं होता ऐसे में हमें क्या करना चाहिए हमें समझ नहीं आता बस हमारे शरीर में दर्द बना रहता है तो आपको बस यह करना है कि जहां आपको दर्द या टपकना समझ में आए वहां पर आप कोलगेट कि तूथपेस्ट को निकाल कर उस एरिया पर लगा ले ऐसा आपको दिन में दो बार और 4 से 5 दिन करना आप देखेंगे कि जहां हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था बस दर्द और लालपन सा महसूस हो रहा था वहां पर अब धीरे-धीरे घाव का मुंह बनना शुरू हो जाता है अगर यह प्रक्रिया हम अपनाते रहे तो कुछ समय में हमारे सफेद भाग यानी किल ऑटोमेटिक निकलकर बाहर हो जाता है आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है और ना ही ज्यादा दर्द सहने की आवश्यकता यह प्रक्रिया से आप एकदम निश्चिंत हो जाइए आपका काम ऑटोमेटिक रूप से हो जाएगा।
गलका
कभी-कभी हमारे शरीर में एक गलका रूपी छाला हो जाता है जो कभी हाथ की उंगलियों पर या पैर की उंगलियों पर या हाथ के लकीरों पर या पैर के एंकल पर छाले की तरह हो जाते हैं ऐसा छाला होता है जैसा हम किसी गर्म चीजों से जलने पर होता है वह साला ऑटोमेटिक दर्द जलन सा महसूस होने लगता है जब हमारे शरीर पर यह निकलता है तू हमें पता नहीं चलता कि यह क्या है बस यह हमें जलन दर्द अजीब सी मीचमिची सी होने लगती है हमारा हाथ काम करना बंद कर देता है या जहां पर जिस भाग पर हुआ है वह भाग काम करना बंद कर देता है ऐसे में हमें समझ नहीं आता कि करना क्या चाहिए तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपको अपने घर से कोलगेट का टूथपेस्ट लेना है उस भाग पर दिन में तीन से चार बार अप्लाई कर लेना ऐसा 2 से 3 दिन तक आप करें सेम प्रक्रिया आप देखेंगे कि जिस भाग पर आपको जलन दर्द हो रहा है उस भाग पर सब कुछ इकट्ठा होकर एक छाला के रूप में उभर चुका है।
तब आपको पता चलेगा कि आपके शरीर पर हुआ क्या जब आपको पता चल जाएगा तब आप उसका सही इलाज संभवतः कर पाएंगे तो कोलगेट आपके छाले को इकट्ठा करके सही रूप देने का कार्य करेगा अगर आप इसे नियमित रूप से कर दें तो यह ऑटोमेटिक बह कर सुख भी जाएगा।
आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है किसी डॉक्टर किसी मेडिसिंस की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही इस काम को बड़े आसानी से कर सकते हैं पर हां अगर बात आपके स्वास्थ्य की है और सही इलाज की है तो आप डॉक्टर के पास जरूर जाएं अगर बात बड़ी हो तो वरना इस कोलगेट के टूथपेस्ट से आपका कार्य सुनिश्चित होना ही है ।
धन्यवाद