Table of Contents
प्राइवेट पार्ट में छाले कैसे ठीक करें
देखिए छाले होना आम बात है।छाले हमारे शरीर के उन भागों में होते हैं जो भाग सबसे ज्यादा संवेदनशील होते हैं
मुंह में छाले होना मनुष्य के प्राइवेट पार्ट में छाले होना या जहां शरीर में नमी सबसे ज्यादा हो वहां छाला होने की संभावनाएं ज्यादा होती है छाले को अक्सर
गांव की भाषा में (निनावा) बोलते यह बात आप सभी को पता है परंतु बार-बार शरीर में छाले होना कहीं बड़े रोगों के संकेत को दर्शाता है यह आम समस्या समझ के ना डालें बल्कि इसका सही ढंग से इलाज जरूर करें
छाले शरीर में नमी उष्म या ठंडा गर्म वाले जगहों पर होते हैं,छाले मुंह में जबड़ो पर जीभ पर या शरीर के संवेदनशील भाग परऔर हां शादी के कुछ प्राइवेट पार्ट होते हैं जहां पर छाले अक्सर हो जाते हैं महिलाओं को यह समस्या ज्यादा आती है
जब पीरियड में रहती है उनकी पैन्टी गिला उमस से भरा रहता है या शरीर में पानी की कमी हो जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो जाती है उस समय कुछ समझ नहीं आता कि करना क्या चाहिए चाहे महिला वर्ग हो या पुरुष वर्ग या बच्चे वर्ग हो या बूढ़ों का वर्ग कोई भी हो यह समस्या सब लोगों में आ जाती है तो उस समय आप फिटकरी का कारगर उपाय करके अपनी रक्षा स्वयं कर सकते हैं
हमें बस करना ही है कि फिटकरी को पानी में डालकर पानी को गुनगुना होने तक रख दी उसके बाद उसे इफेक्टिव भाग पर उसी पानी से धो लें धोने के बाद हमें सॉफ्ट कॉटन से नारियल के तेल में डिप कर उस एरिया पर लगाना चाहिए ऐसा दिन में 3 बार करें ध्यान रहे पीरियड के दौरान पैड को कुछ ही घंटों में चेंज करना चाहिए और कॉटन के कपड़े से बने पेंटी का यूज करना चाहिए और कोशिश करें कि पीरियड में ढीला ढाला कपड़ा पहने इससे आपको और राहत होगी और पानी का मात्रा अपने शरीर में संतुलित रूप से बनाए रखें।