Table of Contents
दर्द में काम करें एलोवेरा
अगर आपको कहीं दर्द है बहुत दिनों से या आप को चोट लगी है या कहीं काले नीले निशान आपके शरीर पर बन रहे हैं तो आपको क्या करना चाहिए
आइए जानते हैं कि हमें क्या करना चाहिए हमें एक एलोवेरा का चौड़ा पत्ता लेना चाहिए ।उस एलोवेरा के पत्ते का ऊपर का ग्रीन भाग हटाकर हमें जैल को निकाल लेना जैल मतलब सफेद चिपचिपा पदार्थ काटने का तरीका ऐसा हो कि जैसे पत्ते के आकार का निकले आप जेल पर सेंधा नमक का लेप लगाएं उसके बाद आप अपने चोट वाली जगहों पर या काले नीले निशान वाले धब्बे पर डालकर बांध ले ऐसा दिन में 2 बार करें आप को राहत मिलेगी और आराम भी तब तक यह उपाय करें जब तक ठीक न हो जाये।
जोड़ों के दर्द, चोट लगने, सूजन, घाव एवं त्वचा संबंधी समस्याओं से होने वाले दर्द में एलोवेरा का गूदा, हल्दी के साथ हल्का गर्म करके बांधने पर लाभ होता है।