धनिया एक और लाभ अनेक

धनिया किसे नहीं पता होगा धनिया के नाम से उसके आकार से सभी को धनिया पता होगा एक धनिया का पत्ती होता है एक धनिया का बीज होता है धनिया का पत्ता हरा और धनिया का भी सबूत दानेदार होता है

तो आप उसके रंगवा आकार से परिचित हो गए हैं तो आइए जानते हैं कि धनिया से जिन्हें हम चटनी या सब्जियों में प्रयोग करते हैं वह असल में हमारी जिंदगी के लिए कितना लाभदायक है।

पहले धनिया का प्रयोग किन किन चीजों के लिए होता है उसे जान लेते हैं

  • रक्त स्राव मासिक धर्म के लिए
  • प्रदर रोग 
  • प्रमेह धातु रोग के लिए
  • टॉन्सिल कंठमाला के लिए
  • गले में दर्द के लिए
  • गर्मी में होने वाले भयंकर सर दर्द के लिए
  • शरीर में दुर्गंध के लिए

धनिया का सही उपयोग करके हम इन सारी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

रक्त स्राव या मासिक धर्म के लिए

अक्सर महिलाओं एवं लड़कियों में सबसे ज्यादा रक्तस्राव होता है किसी किसी का तो यह सारी चीजें ठीक-ठाक चलती हैं परंतु कुछ महिलाएं व लड़कियों के लिए यह मासिक धर्म एक खतरा बन जाता है क्योंकि ज्यादा मासिक स्राव होना यह भी एक खतरे की घंटी है महिलाओं व लड़कियों के शरीर के लिए जिन महिलाओं एवं लड़कियों को ज्यादा रक्तस्राव होता है वह एक खतरा है जिस को ठीक करने के लिए हमारे घरेलू उपायों में से कुछ उपाय ऐसे हैं जो साधारण वह सरल है जिसका प्रयोग करके आप इस कठिन समस्याओं से उबर सकते हैं आपको कुछ करना नहीं है बस थोड़ी सी चीजों का सही इस्तेमाल करके आप सही इलाज पा सकते हैं।

सामग्री
धनिया की पत्ती
और चने के बराबर भीमसेनी कपूर

उपयोग आपको करना यह है कि धनिया के पत्ते का रस निकालने 4 ग्राम रस में चने के दाने के बराबर भीमसेनी कपूर मिला ले और उसे पिज्जा इसे लगभग 3 महीने तक करना है और कभी गैप नहीं करना है आपको जरूर लाभ प्रदान होगा।

प्रदर रोग

धनिया के पत्ते को लेना है उसे पीसकर 10 से 15 ग्राम का रस निकालना है उसमें थोड़ा सा कपूर मिलाकर दिन में दो से तीन बार उसे पीना है और लगभग 6 महीने तक इस रस का सेवन करना है आप प्रदर रोग से जूझ रहे व्यक्ति को जल्द से जल्द राहत मिलेगा।

प्रमेह, धातु रोग के लिए

आपको ज्यादा कुछ करना नहीं है इस रोग से छुटकारा पाने के लिए बस आपको धनिया के पत्ते का शरबत बनाना है उसमें आपको बादाम पिस्ता मिलाकर ग्राइंडर में पीस लें और उसे छानकर मिश्री डालकर पी जाए इससे आपको धातु रोग और प्रमेह रोग जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा आपको इसका प्रयोग 3 महीने तक करना है

*आप हरी धनिया के पत्ते का शरबत बनाकर उसमें मिश्री डालें और गर्मी में इसे भी तो आपका पूरा शरीर आपका पेट जो गर्मी की वजह से गैस की समस्याओं से जूझता है उसमें कई तरीके से टैक्सी सिटी भरी रहती है उससे भी आपको लाभ मिलेगा और गर्मियों में अगर धनिया के पत्ते का शरबत का सेवन आप करते हैं तो इससे भी आपको बहुत बहुत ज्यादा लाभ प्रदान होगा और धनिया गुणकारी असरदार औषधि है जो आपके शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है

टांसिल कंठमाला के लिए

सामग्री 

मेथी, धनिया पत्ती, गेहूं का आटा,

प्रयोग कैसे करें

टॉन्सिल के लिए जो हमारे गले में कंठ माला हो जाती है ना हम बोल पाते हैं ना कुछ खा पाते हैं और ना ही कुछ निकल पाते हैं तो यह सबसे बड़ी समस्या है इससे हमें कमजोरी भी आ जाती है तो अगर इसके लिए बहुत सारा और कारगर उपाय आपके पास आए तो आप इसे जरूर उपयोग में लाएं इससे आपको फायदा मिलेगा।

आपको करना कुछ नहीं है आपको मेथी को भींगो लेना है हरे धनिया के पत्ते को पीस लेना है इन दोनों सामग्री को एक साथ मिलाकर ग्राइंडर में पीस लें उसमें गेहूं के आटे मिलाकर उसका लेप तैयार कर ले फिर जहां पर आपके गले में सूजन है या ट्रांसिल बढ़ा हुआ है आप अपने गले पर लेस लगाने इस लेख को दो से तीन बार लगाएं दिन में और जब तक ट्रांसिल सही ना हो जाए तब तक इस लेप का उपयोग आपको करना है आशा करती हूं कि आपको इससे फायदा जरूर होगा।

गले में दर्द के लिए

सामग्री

साबुत धनिया जिसे हम खड़ा धनिया या दानेदार धनिया कहते हैं

काली मिर्च

इसे कैसे उपयोग करना है आइए जानते है

सर्दियों के मौसम में या बदलते मौसमों की वजह से हमारे गले में दर्द उत्पन्न हो जाती है कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि हमें नहीं पता चल पाता कि हमारे गले में दर्द क्यों है तो उस गले में दर्द से राहत पाने के लिए आपको कुछ करना नहीं है।
चार से पांच दाने धनिया की लेनी है
एक से दो काली मिर्च
इन दानों को अपने मुंह में लेकर कुच-कुच कर खाना है और इससे बनने वाले मुंह के अंदर जो लार बनता है उस लार को अंदर निगल लेना है इससे आपको दर्द में राहत मिलेगी और इसे दिन में तीन बार करना है सुबह दोपहर शाम और इसका उपयोग तब तक करें जब तक आपके गले का दर्द ठीक ना हो जाए।

गर्मी में होने वाले भयंकर सर दर्द के लिए

धनिया एक कारगर और गुणकारी औषधि है जिसके सही उपयोग से हम शरीर के विभिन्न चीजों को ठीक कर सकते हैं
आपको करना कुछ नहीं है एक चम्मच धनिया पाउडर और एक चम्मच आंवले का पाउडर रात भर मिट्टी के बर्तन में भिगो दें
उसके बाद उसे सुबह मसलकर एक बर्तन में छान ले और खाली पेट इसका सेवन करें तो आपको गर्मी में जो भयंकर सर दर्द हेडक की समस्या होती है उससे भी आपको राहत मिलेगा।

क्योंकि हमारे शरीर में जो उत्पन्न विकार होती हैं वह हमारे पेट से ही शुरू होती हैं तो अगर हम पेट में अच्छी चीजें और गुणकारी औषधि डालें और उसका सही उपयोग करें तो हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की व्याख्या और दर्द नहीं रहेंगे।

शरीर में दुर्गंध के लिए

अक्सर आप देखते हैं कि गर्मियों के समय में या किसी किसी को हर मौसम में शरीर से बहुत तेज दुर्गंध आती है चाहे वह पुरुषों या महिलाओं पुरुषों में थोड़ा ज्यादा दुर्गंध होता है और महिला में थोड़ा कम परंतु दुर्गंध सब के शरीर में जरूर जाता अगर आप उसका सही देखभाल ना करें या साफ-सफाई ना करें तो यह दुर्गंध आप को झेलना पड़ेगा कभी-कभी ऐसा सुनने में आता है कि लोग कहते कि हमें शरीर से बहुत तेज दुर्गंध आ रही है हम इतना साफ सफाई करने के बाद भी तो कहीं ना कहीं आपके जो शरीर से निकलने वाले पसीने हैं वह पेट में होने वाले विकार की वजह से ऐसा हो रहा हो तो हमें सही चीज नहीं पता होती इसलिए हम सही इलाज नहीं कर पाते हैं और दुर्गंध की वजह से हमें सब जने शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है तो हम आपके लिए लाए हैं बस घर में पड़ी हरे धनिए की वजह से आपके शरीर की दुर्गंध भी दूर हो जाएंगे।

आपको एक चम्मच धनिया पाउडर लेना है साबुत धनिया का और एक चम्मच आंवला पाउडर लेना है उसमें एक दो बादाम भिगो लेना है और हरे धनिए का रस निकाल लेना इन सब को एक मिट्टी के बर्तन में भिगो दें।
सुबह अच्छे से ग्राइंडर में इसे पीसकर छान लें और उसमें स्वाद अनुसार शहद मिलाकर पी जाएं इससे आपके शरीर में होने वाले दुर्गंध से आपको छुटकारा मिलेगा और आपको किसी के सामने भी शर्मिंदगी महसूस करने की जरूरत नहीं होगी।