Table of Contents
पुराने जोड़ों का दर्द कैसे ठीक करें
आप सभी को पता है कि कोई भी वनस्पति इस पृथ्वी पर बेकार नहीं है किसी न किसी कुछ न कुछ उद्देश्य से कुदरत ने उसे पृथ्वी पर भी जाए उसी कुदरती वनस्पति में से एक पेड़ है (बेहाया) जो तालाब पोखर उगने वाला पेड़ है जो की जड़ों में पाया जाता है ।
जो दलदल में पाया जाता है अक्सर यह पेड़ हमें गांव गांव के पोखर नदी तालाब में मिल जाते हैं।आप सभी सोचते हैं यह किस काम का है तो आपको बता दें कि यह हमारे पुराने जोड़ों के दर्द या शरीर के किसी भी हिस्से में हो रहे दर्द से हमें छुटकारा दिलाता है।
प्रयोग
- इसका प्रयोग बहुत सरल तरीके से है।
- हमें सबसे पहले बेहाया के पत्ते को तोड़ के लाना है।
- उसके बाद उसको साफ पानी से धुलकर स्वच्छ कर लेना है।
- बेहया के पत्ते के चिकने भाग पर देसी गाय का घी लगा लेना है।
अगर देसी गाय का देसी घी वह भी पुराना मिल जाए तो सोने पर सुहागा जैसा काम करेगा । - आपको पत्ते की चिकनी भाग पर देसी घी वह सेंधा नमक का छिड़काव करके तभी पर एक तरफा सेंक लेना है जिस तरह घी न लगा हो ।
- पत्ता गर्म हो जाएगा उसके बाद आपको अपने शरीर के जिस भाग पर दर्द हो उस भाग पर जाकर पत्ते रखकर बांधने ध्यान रहे पत्ता सहनीय योग्य हो अपने शरीर पर बांधे इससे आपको लाभ मिलेगा और जहां दर्द है बहुत ज्यादा वहां का दर्द धीरे-धीरे कम हो जाएगा पर यह प्रक्रिया आपको कुछ महीनों तक करना पड़ेगा दिन में दो बार एक सुबह एक शाम ।