Table of Contents
पुरानी से पुरानी खांसी को कैसे दूर करें
आप सभी को पता है कि जीवन उतार-चढ़ाव का संगम है उसमे कभी ना किसी न किसी समस्या से हर आम इंसान जूझता रहता है कभी मौसम का मार, कभी वायरस का मार क्योंकि भारत में क्या अन्य देश में हम किसी वायरस या प्राकृतिक आपदा से हम स्वयं को बचा नहीं सकते पर हां स्वयं की रक्षा जरूर कर सकते हैं आप सभी को पता होगा अभी कोविड-19 का समय चल रहा है कोविड-19 का वह दौर जो लोगों के अंदर एक भयावह डर पैदा करें सिंपल सी खासी बुखार जुखाम की वजह से हर दो व्यक्ति के बाद किसी न किसी एक व्यक्ति को कोविड-19 का शिकार हो ही जाना होता है ।
इसमें हमें चाहिए कि हमें अपना रक्षा वह सुरक्षा स्वयं करना चाहिए जैसे कि आपके घर में तरह-तरह के मसाले तरह-तरह की ऐसी वस्तु हैं जिससे उन सभी का उपयोग सही ढंग से करके खुद की वह अपनों की रक्षा कर सकते हैं बिना दवा क्योंकि आप सभी को पता है जो अंग्रेजी दवा आ रही है उसका उपयोग तो हम कर रहे हैं उसका असर भी तुरंत हो रहा है पर आप सभी को पता है कि उसका साइड इफेक्ट कितना बुरा हो रहा है हम अंग्रेजी दवा खा तो ले रहे हैं हमारी समस्याएं कुछ समय तक ठीक भी हो जा रही है या कुछ राहत भी तुरंत मिल जा रहा है परंतु परमानेंट उपचार नहीं हो रहा है जिसकी वजह से हमारा शरीर कई रोगों से ग्रसित हो जा रही हैं उन्हीं सबसे आप को बचाने के लिए हमारे और आप के घर में प्रयोग होने वाले कुछ छोटे-छोटे वस्तु से हम स्वयं का उपचार करते है उसी छोटी सी तो वस्तु है फिटकरी, फिटकरी एक ऐसा ठोस पदार्थ है जो देखने में मिश्री की भांति होता है पर मिश्री नहीं होता उसका टेस्ट कसैला होता है और वह पारदर्शी एक धातु की तरह दिखता है।
क्योंकि हमारा शरीर है हमें किसी वजह से स्वास्थ्य की खामियों को झेलना पड़ता है क्योंकि मौसम और शरीर का तालमेल सही ढंग से ना बैठने की वजह से ऐसा होता है,उसी तरह है एक बीमारी जो है खांसी यह किसी को कम किसी को ज्यादा किसी को बहुत पुराना किसी को अल्सर जैसी बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं अगर हम 4 दिन से ज्यादा खांसी तो हमें टीवी का शिकायत आ जाती है अगर हम ज्यादा खांसे तो है हमारे फेफड़े संक्रमित हो सकती हैं।
इसलिए हमारे शरीर में कई संक्रमित बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं क्योंकि किसी व्यक्ति को खांसी आती है तो वह ठीक नहीं होती है आप दवा भी करते हैं आप हर डॉक्टर हॉस्पिटल क्लीनिक का चक्कर लगाते रहते हैं तो भी यह पुरानी जड़ वादी खांसी कभी नहीं जाती है।
अक्सर खांसी की शुरुआत हमें गंदगी धूल मिट्टी किसी ऐसी जगहों पर जाना जहां से किसी मनुष्य व्यक्ति को एलर्जी हो उसकी वजह से हमें बहुत खांसी आती है और खांसी आराम भी नहीं होता है हम खांसते खांसते परेशान हो जाते हैं और खांसी की वजह से कभी कुछ अच्छा नहीं लगता है मन चिड़चिड़ापन हो जाता है शरीर में कमजोरी का एहसास होने लगता है इसलिए इन सब से छुटकारा पाने के लिए हम सब ने फिटकरी को एक मजबूत हथियार बना या है यह एक घरेलू उपाय है जो सरल व सहज तरीके से हमारे काम में आ जाता है और हमें आराम भी प्रदान करता है और इससे हमें कोई नुस्कान नहीं होता है।
इसका उपयोग कैसे किया जाए
हमें किसी भी चीज का उपयोग करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी होना अति आवश्यक होता है।
उपयोग और बनाने का तरीका
- सामग्री
- फिटकरी
- चीनी
- सोंठ
- काली मिर्च
- अजवाइन
- शहद
सर्वप्रथम फिटकरी ले ले उसे भूल कर साफ सुथरा कर ले सूती कपड़े से उसको पोछ कर उसका पानी सुखा लें।उसे किसी चीज से उसको टुकड़ा कर ले उसे तवे पर रख दे धीरे-धीरे वह पर चलना शुरू हो जाएगा उसे आप चलाते रहें कुछ टाइम बाद आप देखेंगे कि वह पिघल कर झाग के रूप में बन जाएगा जब पिघल कर झाग रुप में बन जाए,तो उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें और गैस बंद कर दे कुछ टाइम बाद आप देखेंगे कि वह ठंडा होकर ठोस रूप में परिवर्तित हो जाए उसी ठोस रूप को लेकर मिक्सर में उसका पाउडर बनाने ध्यान है अगर 10 ग्राम फिटकरी है तो चीनी को 25 ग्राम होना चाहिए ।
जब हम फिटकरी का पाउडर बनाकर एक बर्तन में अलग से निकाल दें उसके बाद उससे दुगनी क्वांटिटी में चीनी को पीस उसे भी उसी पात्र में डाल दें उसके बाद उसमें ढाई खंडा काली मिर्च का पाउडर बना लें एक चुटकी अजवाइन का पाउडर एक चुटकी सोठ ध्यान रहे हमें फिटकरी और चीनी को सही मात्रा में लेना है बाकी सभी चीजें हमें एक एक चुटकी ही यूज करना है इन सभी सामग्री का मिश्रण बनाकर एक कंटेनर में भरकर रख लें जिससे यह थक्का ना जाने मैं फिर से कह रही हूं अगर 10 ग्राम फिटकरी है तो चीनी को 25 ग्राम ही रखी है ।
इन सभी मिश्रण को एक चम्मच शहद में एक चम्मच मिश्रा को डाल कर अच्छे से फेंट लें उसके बाद बच्चों को खिलाएं यह घरेलू उपाय बच्चे बूढ़े जवान सभी के सेहत पर अपना असर दिखाएं और आप चाहे तो यह ज्यादा गर्म होता है इसे दो टाइम है और कम कम खाएं उम्मीद करती हूं कि आपको जरूर लाभ प्रदान होगा यह उपयोग 5 साल से कम उम्र के बच्चों को ना 5 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए सही है और आप जिस उम्र के बच्चों को या बड़ों को दे रहे हैं उनके हिसाब से हमेशा को तैयार करें और यह कोर्स आपको 3 महीने तक लगातार करनी है जब तक खांसी ठीक ना हो जाए अगर आप की खासी कुछ ही महीने कुछ ही हफ्तों में ठीक हो जा रही है तो आप इस दवा का उपयोग करना बंद कर ।