Table of Contents
बच्चों को सही तरीके से कैसे पढ़ाएं
यह प्रश्न तो सभी के मन में आता होगा,जो टीचर हैै, उनके मन में भी आता होगा ,जो ट्यूटर है उनके भी मन में आता होगा ?
यह प्रश्न आम है कि बच्चों को कैसे पढ़ाएं ? बच्चों को पढ़ाने का सही तरीका क्या होता है कैसे शुरुआत करें बच्चों को पढ़ाने के लिए आप इतना तो जानते हैं कि हर कैटेगरी बनी हुई है जिसमें हर क्लास के बच्चे हर उम्र के बच्चे कैसे पढ़ाई करते हैं ऐसा आपको हर जगह मिलता होगा पर बच्चों को कैसे पढ़ाएं किस तरीके से बढ़ाएं यह सब जगह सही ढंग से नहीं मिलता है तो हमारे इस विषयसूची में यही है कि बच्चों को कैसे पढ़ाएं बच्चों को समझना बहुत मुश्किल होता है,अब क्या करें ऐसी कई चीजें होती है जो हम समझ नहीं पाते हैं पर हम आपको जरुर समझाएंगे कि पढ़ाने के लिए बच्चों को सही गाइडलाइन कैसे प्रदान करे ।
देखिए समस्या तब आती है जब बच्चे शुरुआती पढ़ाई शुरू करते हैं मतलब 3+ उम्र के जो बच्चे होते हैं वह पढ़ाई में उनकी पकड़ नहीं होती है वह शुरुआत करते हैं कि कैसे पढ़ना है, हम कई तमाम टीचर्स को रखते हैं और ट्यूटर्स को रखते हैं कि बच्चों को सही गाइडलाइन के साथ पढाये परंतु जब हमें स्वयं से बच्चों को पढ़ाना हो तो बहुत मुश्किल आती है बस यही मन में आता है कि कैसे पढाये या कहां से शुरुआत करें।
3+ या 5+ के बच्चों कि बात करे तो उन को पढ़ाने में बहुत मुश्किलें आती हैं क्योंकि उनका मन छोटा होता है और उनको समझा कर पढ़ाने में बहुत कठिनाइयां आती हैं क्योंकि उनकी सोच से हमारी भाषा उन्हें समझ नहीं आती है।हम उन्हें बड़े तौर पर बड़ी-बड़ी लैंग्वेज से समझाने की कोशिश करते हैं परंतु उन्हें हमारी भाषा नहीं समझ में आती है वजह यह होती है कि हम उनके साथ तालमेल नहीं बैठा पाते 3+ के बच्चों को समझाना या उनसे पढ़ाई के मामले में बात करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य लगता है ,यह कार्य और ज्यादा मुश्किल तब हो जाती है,जब उनकी पढ़ाई ऑनलाइन हो जाती है क्योंकि वह दिन भर फोन में लगे होते हैं फोन में क्लास करने के बाद इंटरनेट पर गेम वीडियो गेम जैसे कुछ चीजें देखने लगते हैं और तब उन्हें पढ़ाई करने के बात करना उनके लिए बहुत मुश्किल होता है ।
इस समय उन बच्चों का मनोभाव ऐसा होता है , कि अगर उनको उन्हीं के माता-पिता या घर के बड़े फोन से दूर रहने के लिए मना करते हैं या पढ़ाई के मामले को उनके सामने लाते हैं तो बच्चों का नजरिया बड़ों के प्रति एकदम विरोधाभास हो जाता है अगर सामान्य भाषा में कहें तो हम उनके कट्टर दुश्मन बन जाते हैं ऐसा मानना उनके लिए सही है क्योंकि वह किसी चीज में लगे रहते हैं या फोन से उनको दूर रखना बहुत आवश्यक है।
अगर यह बात उनको समझाएंगे उन्हें लगता है कि यह पढ़ाई हमें ही क्यों करनी होती है ऐसा बच्चे सोचते हैं उन्हें पढ़ाई करना या पढ़ाई की बातें करना या दिन भर होमवर्क करना बहुत बुरा लगता है। इसलिए वह कभी किसी की बात नहीं मानते । यह एक ऐसा समय होता है कि हम अपने आप से ही कई तरह के प्रश्न पूछते हैं कि हमें बच्चों को कैसे पढ़ाना चाहिए हम कितनी दफा नेट पर गूगल पर यूट्यूब पर कई ऐसी चीजों को फॉलो करते हैं,जिससे हमें पता चले कि हम बच्चों को कैसे पढ़ाएं?
तो हम आपके सामने प्रस्तुत करते हैं बच्चों को पढ़ाने का एक सही सरल सा तरीका हम पहले भी कह चुके हैं कि बच्चे किसी भी परिस्थिति में बच्चों के साथ धैर्य बनाएं हमे सहजता से पेश आना चाहिए, क्योंकि बच्चे छोटे से फूल जैसे होते हैं। ज्यादा सीच लिया तो वह टूट जाते हैं और ज्यादा देर रख दिया तो मुरझा जाते हैं उन्हें हमें बैलेंस बना कर चलना पड़ता है क्योंकि हम उनको 24 घंटे फोन से दूर नहीं रख सकते हैं या वह कभी फोन से दूर हो ही नहीं पाएंगे हमें आहिस्ता आहिस्ता उनके मन से उनके जीवन से फोन को दूर रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है ।
हम कोशिश करते हैं कि बच्चों के मनोभाव में हम सब से बुरे व्यक्ति बन जाते हैं हम बड़ों को चाहिए कि इस स्थिति में हमें अपने आप पर स्वयं पर नियंत्रण होना चाहिए और ध्यान रहे कि बच्चों को गुस्सा से या डरा धमका के हम कभी भी कोई कार्य नहीं करा सकते उनको हर वक्त प्यार की जरूरत होती है पर याद रहे कि किसी भी चीजों का अति नहीं होना चाहिए।
( अति का भला न बरसना;
अति की भली न धूप ,
अति का भला न बोलना,
अति की भली न चुप)
- हमें किसी भी अति को नहीं जोड़ना चाहिए क्योंकि जब अति होता है तो वह बहुत ही गहरी समस्या बन जाती है हमें सभी चीजों में संतुलन बना कर रखना चाहिए तभी हम इस पीढ़ी के बच्चों को संभालने में कामयाब हो पाएंगे
- क्योंकि बच्चे एक गीली मिट्टी की लोयी के समान होते हैं जिस को जिस साचे या जिस रंग रूप में तब्दील करेंगे वह आगे चलकर वैसा ही काम करेगा या आगे वैसे ही आकृति में ढलेगा।इन सब में कुम्हार की तरह धैर्य बनाकर रहना चाहिए और बच्चों पर कभी भी दबाव न बनाएं अगर दबाव बनाते हैं तो वह चिड़चिड़ा हो जाएंगे कभी भी अपने काम को सही ढंग से नहीं करेंगे।
- बच्चों को भूल भुलैया बनाकर रखना चाहिए क्योंकि वह भूले रहेंगे तभी कुछ करेंगे अन्यथा वह अपने काम से हमेशा भागते रहेंगे।
- हमारा मूल मंत्र है कि (हर दिन कुछ नया सा अगर नया नहीं करेंगे तो नया पाएंगे कैसे बच्चों को हमेशा एक टारगेट बेस कार्य कराना चाहिए।
- हमे भी, पहले उन को टटोलना चाहिए उनके मनोभाव को समझना चाहिए कि बच्चे किस प्रकार के हैं और कैसे हैं वह किस परिस्थिति में आगे बढ़ना चाहेंगे उनके मनोभाव स्थिति को जरूर समझे ।
- बच्चों की सोच उनका विचार उनके कार्य करने की प्रवृत्ति या उनके मन में क्या चल रहा है यह सब कुछ पहले जांचें की बच्चों को क्या चाहिए। हम या आप खुद सोचिए कि हम बच्चों को हर दिन नया कैसे दें अगर यह सोच आपकी रहेगी तो बच्चा हमेशा आपकी बात को ध्यान पूर्वक सुनेगा और अपने कार्य को आराम से कर।
अब बात करते बच्चों को पढ़ाने का तरीका
अजमाते हैं कुछ तरकीब पढ़ाई को लेकर
- अगर आपका बच्चा पढ़ नहीं रहा है तो उससे उसकी न पढ़ने की वजह पूछे।
- अपने बच्चों से बात करें उनकी समस्या क्या है उस समस्या को आप समझे और उनका हल निकाले।
- हमेशा प्रतिदिन कुछ नई बातें करें और हमेशा नई चीजों के साथ पढ़ाई का प्रेशर या लोड ना दे।
- हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करें।(जैसे Arts, Music,Crift,Dance etc)
- पढ़ाई करने या करवाने से पहले उनके मन को टटोले कि उनकी मन में क्या चल रहा है और वह क्या चाहते है।
- पढ़ने या लिखने से पहले एक कमाल की प्रारूप तैयार करें साथ ही बच्चों को जिस विषय में ज्यादा रुझान हैं उसी विषय से उनकी पढ़ाई की शुरुआत करें आशा करती हूं कि बच्चे जरूर समझेंगे।
- ट्यूशन देने से पहले या स्वयं पढ़ाने से पहले आप बच्चों से बात जरूर करें उनसे हर एक छोटी छोटी विषय पर विचार विमर्श जरूर करें उन्हें समय दें अपनी बात को पूरा करने के लिए।
- जिस विषय में उनका मन हो उसे विषय को आप उनकी पहली पसंद बनाएं और वहीं से शुरुआत करें।
- आप अपने बच्चे के लिए उनको पढ़ाने के लिए तरह-तरह रंग-बिरंगे सरप्राइस वर्कशीट तैयार करें वर्कशीट में चित्रों से रंगों से तथा मजेदार टॉपिक्स लिखें कोई भी विषय हो चाहे हिंदी ,इंग्लिश ,मैथ इन सब विषय वाले वर्कशीट को माइंडेड बनाएं और बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाये।
- उनके विषय को उनके लिए कठिन ना बनाएं कुछ कुछ समय पर थोड़ा मजेदार साउंड क्रिएट करें उनको वर्क करने में आसानी हो जाएगी।
- बच्चों को सर्वप्रथम मौखिक रूप से पढ़ाएं।
- प्रतिदिन का एक शेड्यूल तैयार कर ले की फर्स्ट डे मौखिक करेंगे और सेकंड डे राइटिंग करेंगे इस प्रकार से।
- मौखिक के साथ उनको चित्र रंगों से मजा आता है तो उन सब के माध्यम से भी उन्हें आप पढ़ा सकते हैं।
- कोशिश करें उनके ऊपर होमवर्क का लोड ना रहे।
- हर दिन एक-एक ही विषय पढाये।
- उनको उंगलियों के साथ से पढ़ाएं उंगलियों पर मौखिक रूप से हर विषय को बताने का प्रयास करे।
- उन्हें आप घर में या कमरे में रखे वस्तु से नई नई चीजें बता कर पढ़ा सकते हैं उन्हें हर अलग-अलग वस्तु से जोड़कर कुछ नया सिखा सकते हैं ऐसा करने से आपके बच्चे पढ़ने के ऊपर ज्यादा ध्यान देंगे और सारे गृह कार्य को स्वयं करने के लिए छोड़ दें।